बलरामपुर: जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ित दलित परिवार

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलरामपुर में जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर पीड़ित परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने पहुंचा। कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका और डीएम से मिलकर अपनी बात कहने का सुझाव दिया।

दबंगों द्व्रारा मारपीट में घायल पीड़ित
दबंगों द्व्रारा मारपीट में घायल पीड़ित


बलरामपुर: एक दलित परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए दबंगों ने पूरे परिवार की जमकर पिटाई की। पीड़ित परिवार जब न्याय की आश में गौरा थाना पहुंचा तो वहां आरोपियों के विरूद्ध एनसीआर दर्ज की। पीड़ित परिवार अपनी जमीन बचानें व न्याय की आश में दर दर भटकने को मजबूर है। 

थाना गौरा चैराहा के ग्राम सहियापुर टेढौठी निवासी जगदीश पुत्र कल्लू की जमीन पर गांव के ही जगराम यादव पुत्र विशम्भर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। अपनी ही जमीन को दबंगो से जब जगदीश ने छुड़ाना चाहा तो दबंगों ने जगदीश उसकी पत्नी, लड़के व मासूम बच्चों के साथ अन्य महिलाओं को जमकर मारा पीटा। मार-पीट में जगदीश का हाथ पैर टूट गया व अन्य लोगों को गंभीर चोट आई। जगदीश का इलाज बस्ती में चल रहा है।

 

जगदीश का आरोप है कि जब वह मारपीट की घटना का सूचना देने थाने पर पहुंचा तो वहां उन्हे न्याय नहीं मिला। इतनी गंभीर चोटें होने व जमीन पर कब्जा हो जाने के बाद भी विपक्षियों से साठ गांठ कर लिया और मामूली एनसीआर कर दर्ज कर आरोपियों को छोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों ने अब भी हमारी भूमि पर कब्ज रखा है और पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है। 

आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ित दलित परिवार

जगदीश को जब न्याय की आश नहीं रह गई तो वह पूरे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने पहुंचा। कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका और डीएम से मिलकर अपनी बात कहने का सुझाव दिया। जिसपर जगीदश व उसके परिवार ने डीएम से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। वहीं बलरामपुर जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने कहा कि अगर जमीन पीड़ित परिवार की है तो उन्हे उनकी जमीन वापस मिलेगी और आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार