Balrampur News: पीर रतन नाथ बाबा पहुंचे देवीपाटन मंदिर, किया गया भव्य स्वागत
पीर रतन नाथ बाबा आज देवीपाटन मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: नेपाल से आई बाबा रतन नाथ यात्रा का नवरात्रि के पांचवें दिन देवीपाटन शक्तिपीठ पर भव्य स्वागत किया गया। इस पावन यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी धार्मिक आस्था प्रकट की। इस वर्ष की महायात्रा में नेपाल की महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में नेपाल की धार्मिक एवं लोक कला की झांकी ने भारत और नेपाल के संबंधों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह यात्रा भारत और नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करती है। डांग जिले के बाबा रतन नाथ आश्रम से शुरू हुई यह यात्रा पांचवें दिन देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंची।
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: पीर रतन नाथ बाबा की यात्रा कब पहुंचेगी मंदिर, जानें पूरी डिटेल
पंचमी से नवमी तक देवी पूजन के सभी अनुष्ठान बाबा रतन नाथ के अनुयायियों द्वारा किए जाएंगे। मंदिर के पौराणिक इतिहास के अनुसार बाबा रतन नाथ को मां पाटेश्वरी से वरदान मिला था कि वह पंचमी से नवमी तक मंदिर में आकर स्वयं पूजा करेंगी। प्राचीन काल से चली आ रही इस यात्रा को बाबा रतन नाथ के मोक्ष प्राप्ति के बाद उनके अनुयायियों ने जारी रखा। यह यात्रा न केवल धार्मिक भावनाओं को मजबूत करती है, बल्कि भारत और नेपाल के बीच आत्मीय और पारिवारिक संबंधों को भी मजबूत करती है।
जिले और जिले के बाहर से हजारों श्रद्धालु इस यात्रा का इंतजार करते हैं और इसमें शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक, धार्मिक और आत्मीय संबंधों के महत्व को रेखांकित किया और भव्य स्वागत पर खुशी जताई।
यह भी पढ़ें |
सावधान! आप भी चलाते है गाड़ी तो पढ़िये ये खबर, जानिये बलरामपुर का ये मामला
नेपाल की संस्कृति की झलक
शोभा यात्रा में महिलाओं ने नेपाल की संस्कृति को दर्शाती आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिससे न केवल नेपाल की धार्मिक परंपराओं की झलक मिली, बल्कि उसकी समृद्ध सभ्यता का भी परिचय मिला शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, प्रवीण सिंह विक्की, शुभेंद्र मिश्रा गौरव, गंगा शर्मा, शिवम मिश्रा आदि ने भी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और इस पवित्र यात्रा के महत्व को रेखांकित किया।