Ballia: स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी, घायलों को कराया गया भर्ती
दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा स्कूल के बाहर स्कूल के बाहर स्कूली छात्रों के बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी हुई, जिसमें दो छात्र जख्मी हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बलिया: दोकटी थाना क्षेत्र (Dokati Police Station) के बहुआरा स्कूल के बाहर स्कूली छात्रों (School Students) के बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी हुई, जिसमें दो छात्र जख्मी हो गए। इसकी जानकारी होते ही परिजनों संग दर्जनों की संख्या में ग्रामीण स्कूल पर पहुँच गए, जिन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
पुलिस ने समाप्त कराया जाम
ग्रामीणों को समझाने के बावजूद वे नहीं माने और उन्होंने लालगंज-बैरिया मार्ग (Lalganj-Bairiya Marg) को करीब एक घण्टे तक जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही बैरिया क्षेत्राधिकारी मोहम्मद उस्मान व दोकटी थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया।
कहासुनी से मारपीट में तब्दील हुई लड़ाई
यह भी पढ़ें |
बलियाः सरकारी जमीन पर कब्जा, दलित परिवार को धमकी... जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद
मिली जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के सुदर्शन सिंह इंटर कॉलेज बहुआरा में परीक्षा चल रही है। शुक्रवार की सुबह पहली शिफ्ट में दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा थी। परीक्षा देकर लौट रहे चिरंजी छपरा गांव निवासी गोविंद पासवान और पवन पासवान जब स्कूल से बाहर निकले। इस बीच उनकी कुछ छात्रों से कहासुनी हो गई, जो मारपीट और चाकूबाजी में तब्दील हो गई।
परिजनों को समझा-बुझाकर निकाला गया बाहर
इस लड़ाई में एक पक्ष के गोविंद और पवन पासवान चाकू लगने के कारण घायल हो गए। आसपास के लोग घायलों को सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर मारपीट में घायल छात्रों के परिजन दर्जनों की संख्या में स्कूल में प्रवेश कर मारने वालों को बचाने का आरोप लगाने लगे, जिन्हें समझा बुझाकर बाहर निकाला गया।
पुलिस को अभी तक नहीं मिली तहरीर
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बलिया में हत्या के चार दोषियों को 19 साल बाद मिली सजा, पढ़ें पूरा मामला
इसके बाद उन लोगों ने बैरिया-लालगंज मार्ग को करीब एक घण्टे तक जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते पर थानाध्यक्ष दोकटी बंश बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष बैरिया रामायण सिंह, क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद उस्मान मौके पर पहुंचे और जमाकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया। इस बाबत दोकटी थानाध्यक्ष बंश बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/