बलरामपुरः 22 जनवरी से होगा राष्ट्रीय हाकी टूर्नामेंट का आगाज

डीएन संवाददाता

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 22 जनवरी से हॉकी फील्ड मैदान पर खेला जायेगा। यह जानकारी हॉकी टूर्नामेंट आयोजन समिति द्वारा किया गया।

मैच से पहले मैदान का मुआयना करते अधिकारी
मैच से पहले मैदान का मुआयना करते अधिकारी


बलरामपुरः महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 22 जनवरी से हॉकी फील्ड मैदान पर खेला जायेगा। यह जानकारी हॉकी टूर्नामेंट आयोजन समिति द्वारा किया गया। जिसके आयोजक सचिव डॉ० आरके  पाण्डेय ने बताया कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक महाविद्यालय के हॉकी मैदान में राष्ट्रीय हाकी टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे। 

इस हाकी टूर्नामेंट का उद्घाटन राजघराने के युवराज जयंत प्रताप सिंह करेंगे तथा फाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस टूर्नामेंट  में राष्ट्रीय स्तर की कुल 14 टीमें भाग लेंगी। 

इसमें मध्यप्रदेश एकेडमी भोपाल,  स्पोर्ट्स हॉस्टल गुरुग्राम,  इंडो- तिब्बत बार्डर पुलिस जालंधर, सिग्नल कोर जालंधर, नेशनल हॉकी क्लब कपूरथला, ए.आर.टी.वाई.सेन्टर नासिक, बी.इ.जी. रुड़की, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, एस. एस. बी. लखनऊ, स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी, रेलवे गोरखपुर, डोगरा रेजिमेंट फ़ैजाबाद, जी. एफ़. कॉलेज शाहजहांपुर और केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन बलरामपुर भी इस हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेंगी। 










संबंधित समाचार