आजमगढ़: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, किराना कारोबारी की मौत

डीएन संवाददाता

अतरौलिया बाजार स्थित किराना व्यवसायी की बहुमंजिला इमारत में आज भीषण आग लग गयी, जिस कारण आग से झुलसकर व्यवसायी की मौत हो गयी। आग लगने के डेढ़ घंटे बाद भी फायर बिग्रेड के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में बारी आक्रोश है।

आग बुझाती फायर ब्रिगेड व पुलिस की संयुक्त टीम
आग बुझाती फायर ब्रिगेड व पुलिस की संयुक्त टीम


आजमगढ़: अतरौलिया बाजार स्थित किराना व्यवसायी की बहुमंजिला इमारत में आज भीषण आग लग गयी, जिस कारण आग से झुलसकर व्यवसायी की मौत हो गयी। आग लगने के डेढ़ घंटे बाद भी फायर बिग्रेड के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में बारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर फायर बिग्रेड की टीम समय से मौके पर पहुंचती तो व्यवसायी की जान बचाई जा सकती थी।

अतरौलिया कस्बे में शार्ट सर्किट से भवन में आग लगने के कारण किराना व्यवसायी अजय गुप्ता (50) पुत्र विंदेश्वरी प्रसाद की मौत से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। उनके घर में स्थित गोदाम में भी लाखों का माल भरा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद परिवार के सारे लोग बाहर निकल गए, इसी दौरान अजय को याद आया कि उसने दूसरे तल पर रूपया रखा है। रूपये लेने के लिये वह घर में घुसे और आग की लपटों में फंस गये। 

इस बीच अजय खिड़की से चीख चीख कर लोगों से मदद मांगता रहा लेकिन आग की लपटों को देख कोई उसे बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। इसी बीच आग और धुएं की लपटों में फंसकर कारोबारी की मौत हो गयी।

करीब एक घंटे बाद थानाध्यक्ष घटना स्थल पहुंचे। जबकि छह किमी दूर बूढ़नपुर से फायर बिग्रेड पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गये। पुलिस और फायर ब्रिगेड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। 










संबंधित समाचार