आजमगढ़: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर BSNL कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

सीएचक्यू के आह्वान पर बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के जिला इकाई द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पूरी खबर

प्रदर्शन करते BSNL यूनियन के सदस्य
प्रदर्शन करते BSNL यूनियन के सदस्य


आजमगढ़: सीएचक्यू के आह्वान पर बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के जिला इकाई द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसपी पांडेय व संचालन हरिश्चन्द गिरी ने किया। 

यूनियन के सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएनएल को जान बूझकर सरकार गर्त में धकेल रही ताकि बीएसएनएल का निजीकरण किया जा सके। इसके विरोध में सीएचक्यू के आह्वान पर बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन द्वारा ध्यानाकर्षण दिवस मनाते हुए प्रदर्शन किया गया। आनंद कुमार ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि विभिन्न कार्यो की आउटसोसिंग के लिए अंधी दौड़ बंद करने, कंपनी के फिजूल खर्चो पर रोक लगाने, सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधाओं में कटौती बंद करने, ठेका-मजदूरों की छंटनी बंद करने, सीनियर टीओए कैडर में नई भर्ती करना शामिल है। इसके पहले भी हमने 12 व 19 को टावर के निजीकरण के विरोध में भी आवाज उठाई थी, सरकार हमारी मांगों पर गंभीर नहीं है।  

यह भी पढ़ें | UP Police Exam: आजमगढ़ में यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप, अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के सहायक जिला सचिव पंचानन राय ने कहा कि सभी यूनियन व एसोसिएशन द्वारा आगामी 7 मई से सरकार द्वारा सहायक टावर कम्पनी बनाये जाने से हुए क्षति की जानकारी आम जनता को दी जायेगी, जिसके लिए हम चैराहों और गलियों में नुक्कड़ सभा और मीटिंग करेंगे 

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। 
 

यह भी पढ़ें | Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग










संबंधित समाचार