Ayodhya Murder Case: पांच लोगों की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, पिस्टल के साथ गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जमीनी विवाद को लेकर तीन बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार


अयोध्या: जमीन और सम्पत्ति विवाद में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगो की नृशंस हत्या करने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी पवन कुमार को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में मुख्य आरोपी के दोनों पैरों पर गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। इस आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम पुलिस द्वारा घोषित किया गया था। इस हत्याकांड में अन्य अभियुक्त पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अन्य आरोपी

पांच हत्याओं के मुख्य अभियुक्त पवन को इनायतनगर थाना क्षेत्र के सेवरा इलाके में एसओजी टीम से हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार इनामिया मुख्य अभियुक्त के पास से एक पिस्टल, कारतूस, आलाकत्ल, रक्त रंजित कपड़े और मोबाइल बरामद किया है। घायल अभियुक्त को फिलहाल पुलिस द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इनायतनगर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर के मजरे बरिया निसारु में शनिवार की देर रात गिरफ्तार पवन और उसके परिजनों ने अपने खास रिश्तेदार रमेश कुमार, उनकी पत्नी ज्योति और उनके तीन मासूम बच्चे अंशिका, शक्ति और ध्रुव की निर्मर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पवन इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक जमीन-जायदाद के लालच में आकर आरोपी पवन ने बड़ी साजिश रचकर अपने ही रिश्तों का खून कर दिया। मुख्य आरोपित पवन ने अपने घरवालों के साथ मिलकर सिर्फ दो बीघा जमीन के बैनामे को लेकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपित पवन के माता-पिता और पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि दो बीघा जमीन के मुफ्त बैनामे को लेकर मुख्य आरोपी पवन राकेश पर लगातार दबाव बना रहा था। 

हत्या के मामले में मृतक के जीजा रामराज, उनकी बहन शेषमता, भांजे पवन और पवन की पत्नी ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।










संबंधित समाचार