Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेताओं से मिला आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल, जानिये क्या हुई बातचीत

डीएन संवाददाता

आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त वैरी ओं फैरल ए ओ के नेतृत्व में एक आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के ऑफिस पहुंचकर सपा नेताओं से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा नेताओं से मिला आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल
सपा नेताओं से मिला आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल


लखनऊ: आस्ट्रेलिया से आये एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर सपा नेताओं से मुलाकात की। आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त वैरी ओं फैरल ए ओ के नेतृत्व पहुंचे आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का सपा ऑफिस शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सपा नेताओं और आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। 

सपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी के अलावा आलोक रंजन, उदयवीर सिंह, प्रो सुधीर पंवार ने सपा दफ्तर में आस्ट्रेलियाई  प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

इस मौके पर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों, विचारों और कार्यक्रमों से भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को अवगत कराया गया।

पार्टी नेताओं ने आस्ट्रेलियाई राजनयिकों को बताया कि समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती के लिए संघर्षशील रही है। सपा नेताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में 2012 से 2017 के बीच समाजवादी सरकार ने प्रदेश के विकास के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया।










संबंधित समाचार