Crime in UP: औरैया में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 45 हथियारों के साथ गोला-बारुद बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 45 निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार एवं गोली बारूद बरामद किये। इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)
अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)


औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 45 निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार एवं गोली बारूद बरामद किये। इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना बेला व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से बेला बिधूना मार्ग पर धन्ना पुरवा के पास स्थित घने जंगल में संचालित अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है

जिनके पास से रंग-बिरंगे 45 निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किये गये। इसके अलावा सुरक्षा बलों को मौके से असलाह बनाने के उपकरण एवं 19 कारतूस मिले हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार