कानपुर में फसलों की नकली दवा की फैक्ट्री का खुलासा, 2 गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

कानपुर में विभागीय अधिकारियों और पुलिस ने फसलों के लिए बनाई जाने वाली नकली दवा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने बरामद की नकली दवाईयां
पुलिस ने बरामद की नकली दवाईयां


कानपुर: लंबे समय से चल रही चौबेपुर स्थित एक मकान में फसलों की नकली दवाओं की फैक्ट्री का विभागीय अधिकारियों और पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से काफी मात्रा में फसलों के लिए प्रयोग की जाने वाली नकली दवाईयां और केमिकल बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें | कर्मचारी की संदिग्ध मौत के बाद कानपुर पुलिस के साथ परिजनों की झड़प

जिला प्रशासन को लंबे समय से ग्रामीण इलाकों में फसलों को कीड़े से बचाने के लिए कृषि में प्रयोग की जाने वाली नकली दवाएं बनाये जाने की सूचना मिल रही थी। इसको संज्ञान में लेते हुए आज विभागीय अधिकारियों ने चौबेपुर पुलिस के साथ मकान में छापेमारी की। पुलिस को आता देख फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया। इस बीच पुलिस ने मकान में बन रही भारी मात्रा में नकली दवाओं समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | उद्योगपति दीपक कोठारी के घर करोड़ों की चोरी का मामला, शक के घेरे में नौकरानी!

पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में दवाईयां बनाने में प्रयोग होने वाले केमिकल व उपकरण के साथ भारी मात्रा में रेपर बरामद हुए हैं। पकड़े गये आरोपियों में रोहन व बच्चन कंजड़ हैं। जांच में पता चला कि काफी समय से फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कई जगह दवाइयां सप्लाई करते थे। एसओ ने बताया कि एग्रीकल्चर की दवा की फैक्ट्री में नकली दवा बनाये जाने की सूचना मिली थी। छापेमारी कर फैक्ट्री से काफी मात्रा में कृषि से संबंधित नकली दवाइयां बरामद की है। आरोपियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार