Pakistan: दो ट्रेनों में भीषण टक्कर, 30 लोगों की मौत, कई घायल, ट्रेन में फंसे यात्री

डीएन ब्यूरो

पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। दो ट्रेनों की भीषण भिड़ंत में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में टक्कर
मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में टक्कर


नई दिल्ली: पाकिस्तान में सोमवार सुबह एक बार फिर बड़ा रेल हो गया है। दो ट्रेनं की टक्कर में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई यात्री ट्रेन के अंदर फंसे हुए हैं। यह हादसा सिंध प्रांत के डहारकी और रेती रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

पाक मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सिंध प्रांत के डहारकी और रेती रेलवे स्टेशन के बीच दो ट्रेनें- मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस की आपस में टक्कर के चलते ये भीषण दुर्घटना हुई है।

 ऐसा कहा जा रहा है कि घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 
 










संबंधित समाचार