Assam Police: पुलिस ने हजारों किलोग्राम के ड्रग्स में लगाई आग, सालों से किया गया था इक्कठा

डीएन ब्यूरो

असम में पुलिस ने हजारों किलोग्राम के ड्रग्स में आग लगा दी है। जिसे वो सालों से इक्कठा कर रहे थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने हजारों किलोग्राम के ड्रग्स में लगाई आग
पुलिस ने हजारों किलोग्राम के ड्रग्स में लगाई आग


कोकराझार: असम के कोकराझार में पुलिस ने हजारों किलोग्राम के ड्रग्स में आग लगा दी है। ड्रग्स का वास्तविक वजह 1477 किलोग्राम से ज्यादा था। जिसमें भारी मात्रा में गांजा और 1.28 किलोग्राम हेरोइन सहित 33 टेबलेट पैकेट शामिल थे। ये सभी वो नशीले प्रदार्थ है जिसे पुलिस ने जब्त किया था। इन सभी नशीले प्रदार्थ को नष्ट करने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया।

पुलिस द्वारा नष्ट की गए ड्रग्स को कोकराझार जिले के विभिन्न हिस्सों से 2018 से जब्त किया गया था। जिसे विशेष पुलिस महानिदेशक एल आर बिश्नोई और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आग लगाई गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिस ड्रग्स को उन्होंने जलाया, उसे साल 2019, 2020, 2021 और 2022 में जिले के विभिन्न हिस्सों से जब्त किया गया था।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास और भी ड्रग्स हैं लेकिन हम अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही हमें अदालत का फैसला मिलेगा, हम बाकी के ड्रग्स को भी  जला देंगे।

उन्होंने अपने काम के प्रति जनता की रिएक्शन पर खुशी भी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस काम को लेकर हमें जनता से बहुत अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। मेरा मानना है कि जनता की मदद से हम ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों के प्रसार को रोक सकते हैं।










संबंधित समाचार