Clash in Assam: असम में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल

डीएन ब्यूरो

असम के दरांग जिले के ढोलपुर गोरुखुटी में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस घटना में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल


गुवाहाटी: असम के दरांग जिले के ढोलपुर गोरुखुटी में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस घटना में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल बताये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक ढोलपुर गोरुखुटी में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच उस समय झड़प की घटना हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए इलाके में गई थी। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया, जिसने बाद में हिंसक झड़प का रूप ले लिया। 

जिले के एसपी सुशांत बिस्वा सरमा के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस हिंसक झड़प में 9 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। अब तक की सूचना के मुताबिक दो प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कुछ रिपोर्टों में दो प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत की खबर सामने आ रही है। 










संबंधित समाचार