जम्मू कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में एएसआई, सीआरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार
सीबीआई ने जम्मू कश्मीर पुलिस में उपनिरीक्षकों की भर्ती से जुड़े घोटाले में पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कांस्टेबल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर पुलिस में उपनिरीक्षकों की भर्ती से जुड़े घोटाले में पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कांस्टेबल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।.
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई अशोक कुमार, सीआरपीएफ के कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और दो निजी व्यक्तियों- प्रदीप कुमार तथा बजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। प्रदीप उस प्रिंटिंग प्रेस में पैकिंग प्रभारी था जहां प्रश्नपत्र छपा था। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: सोपोर में लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार