Delhi: अरविंद केजरीवाल ने छोड़ा दिल्ली का CM हाउस, अब यह होगा नया पता
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना सरकारी आवास आज खाली कर दिया है। जिसके बाद वे अब अपने परिवार के साथ नए बंगले में शिफ्ट हो गए हैं।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आवास बदल गया है। दरअसल, उन्होंने अपना सरकारी आवास आज खाली कर दिया है।
फिरोजशाह रोड स्थित बंगले में हुए शिफ्ट
ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर पांच में रहेंगे, जहां वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इसमें शिफ्ट हो गए हैं। यह घर आम आदमी पार्टी के पंजाब के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल (Ashok Mittal) के नाम पर आवंटित है। पूर्व सीएम केजरीवाल साढ़े 9 साल पहले यानी मार्च 2015 में मुख्यमंत्री के तौर पर 6 फ्लैग स्टाफ रोड (Flagstaff Road residence) सिविल लाइंस दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट हुए थे।
नए बंगले में कराई गई पूजा
यह भी पढ़ें |
CM Kejriwal: दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगी मुफ्त बिजली
केजरीवाल और उनके परिवार के इस नए घर में प्रवेश करने से पहले विधि-विधान से पूजा कराई गई। फिरोजशाह रोड पर स्थित केजरीवाल का यह सरकारी आवास आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के समीप है।
दिल्ली शराब नीति में गए थे जेल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) में आरोपी बनाए गए थे। जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वे जनता की अदालत में जाएंगे। जनता से पूछेंगे और जनता ही बताएंगी की वह बेईमान हैं या ईमानदार हैं।
15 दिनों के अंदर छोड़ना था आवास
यह भी पढ़ें |
Arvind Kejriwal: दिल्ली में कल से 23.90 पैसे प्रति किलोग्राम मिलेगा प्याज
इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास छोड़ने की बात की थी। ऐसे में उन्हें 15 दिन के अंदर अपना आवास छोड़ना था। इसके बाद आप के कई नेताओं, पार्षदों, विधायकों और सांसदों ने अपना घर देने की पेशकश की थी। ऐसे में केजरीवाल ने फिरोजशाह रोड स्थित बंगले को अपने और परिवार के आवास के लिए चुना।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/