दिल्ली के बुजुर्गों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, लॉन्च की संजीवनी स्कीम, जानें अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू करने की घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू करने की घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसके तहत दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। 

संजीवनी योजना पर बोले केजरीवाल

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है तमाम तरीके की बीमारियां घेर लेती हैं। बुढ़ापे में मैं अच्छे-अच्छे घर के बुजुर्गों को तड़पते हुए देखा है। बच्चे उन्हें तड़पता हुआ छोड़ देते हैं लेकिन आप लोग चिंता मत कीजिएगा आपका यह बेटा जिंदा है। रामायण में जब लक्ष्मण मूर्छित हुए थे, तब हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लेकर आए थे। आज हम दिल्ली के लिए संजीवनी योजना की घोषणा कर रहे हैं।

कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे रजिस्ट्रेशन

अरविंद केजरीवाल ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि वे दिल्ली वालों के लिए संजीवनी लेकर आए हैं। इसके तहत दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसमें कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद यह योजना लागू होगी। 

यह भी पढ़ें | AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की बदली सीट

महिलाओं के लिए किया था बड़ा ऐलान

केजरीवाल ने इससे पहले पिछले हफ्ते ही महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये जबकि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे।

बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है और इसे लेकर आप ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को साधने में जुटे हुए हैं। इसे लेकर पार्टी की तरफ से अभी से ही योजनाओं की घोषणा शुरू हो गई है। 










संबंधित समाचार