Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को मिला नया आशियाना
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के नए घर की तलाश खत्म हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नया घर मिल गया है। केजरीवाल अब नई दिल्ली विधानसभा में AAP सांसद अशोक मित्तल (Ashok Mittal) के घर में रहेंगे। सरकारी आवास छोड़ने के बाद केजरीवाल और उनका परिवार 5, फिरोजशाह रोड (Ferozshah Road) पर शिफ्ट होने जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अरविंद केजरीवाल शुक्रवार 4 अक्टूबर को अपना सरकारी बंगला खाली करने जा रहे हैं।
यह होगा नया पता
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास खाली कर देंगे। इसके बाद वो नई दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित सांसद आवास में रहेंगे। ये सांसद आवास, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित है, आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा भेजा था। केजरीवाल इसी बंगले में अपने परिवार के साथ रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीएम हाउस छोड़ना है। वे ऐसे घर की तलाश में थे, जो कि पार्टी मुख्यालय के करीब हो। इसके चलते ही फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर 5 का सेलेक्शन किया जाएगा। ऐसे में अरविंद केजरीवाल एक तो पार्टी कार्यालय के करीब हैं, तो दूसरी ओर वे अपनी ही विधानसभा यानी दिल्ली विधानसभा में रहेंगे।
कौन हैं अशोक मित्तल
अशोक मित्तल पार्टी के राज्यसभा सदस्य हैं। पंजाब में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के जिन आठ सदस्यों को टिकट दिया था उनमें अशोक मित्तल भी शामिल थे। अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। 60 वर्षीय अशोक मित्तल वर्ष 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद सक्रिय राजनीति में शामिल हुए।
अरविंद केजरीवाल अब आगे के चुनाव प्रचार जिसमें दिल्ली विधानसभा प्रमुख है,यहीं से देखेंगे। आम आदमी पार्टी के कई नेताओं, पार्षदों , विधायकों और सांसदों ने केजरीवाल को अपना घर देने की पेशकश की थी।
यह भी पढ़ें |
रेनू सिंह बनीं दिल्ली चिड़ियाघर की नयी निदेशक
अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com