Uttarakhand: केजरीवाल का बड़ा ऐलान- कर्नल अजय कोठियाल होंगे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव की जोरदार तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अजय कोठियाल (फाइल फोटो)
अजय कोठियाल (फाइल फोटो)


देहरादून: उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव की जोरदार तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। उत्तराखंड दौरे पर गये दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित किया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब उत्तराखण्ड के नेता देवभूमि को लूट रहे थे तब कर्नल अजय कोठियाल बॉर्डर पर देश की सुरक्षा कर रहे थे। उत्तराखण्ड के लोगों को ऐसे देशभक्त की जरूरत है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना तन-मन-धन से जनता की सेवा करें।

सीएम प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि आम आदमा पार्टी राज्य की सत्ता में आती है तो हम उत्तराखंड को हिंदुओं की वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे, जो राज्य के युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेगी। 

उत्तराखंड दौरे पर जाने से पहले कल सोमवार को केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया था कि उत्तराखंड को लेकर आम आदमी पार्टी एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। 

इस घोषणा के बाद आज केजरीवाल ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में पार्टी का सीएम उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की।

अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है। यही वजह है कि सीएम केजरीवाल व अन्य नेता राज्य में लगातार दौरे कर रहे हैं। इससे पहले अपने दौरे में उन्होंने उत्तराखंड में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया था।










संबंधित समाचार