Bihar: गया में गोला दागने के आरोपों पर सामने आया सेना का बयान, तीन ग्रामीणों की हुई थी मौत, जानिये क्या बोली आर्मी

डीएन ब्यूरो

बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक गोले (मोर्टार गोले) की चपेट में आकर हुई तीन ग्रामीणों की मौत पर सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि जिले के प्रशिक्षण रेंज में एक दिन पहले कोई गोला नहीं दागा गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गया में मोर्टार नहीं दागा गया
गया में मोर्टार नहीं दागा गया


पटना: बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक गोले (मोर्टार गोले) की चपेट में आकर हुई तीन ग्रामीणों की मौत पर सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि जिले के प्रशिक्षण रेंज में एक दिन पहले कोई गोला नहीं दागा गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दानापुर छावनी के प्रशासनिक कमांडेंट कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान के एक बयान के अनुसार, गया में देउरी डुमरी फायरिंग रेंज में मोर्टार फायरिंग के लिए ‘‘कोई मंजूरी नहीं’’ दी गई थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि 8 मार्च, 2023 को देउरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार (गोला) नहीं दागा गया था... एक अधिसूचित फायरिंग रेंज में (गोला दागने के लिए) सभी मंजूरी दैनिक आधार पर स्थानीय नागरिक प्रशासन और पुलिस से, फायरिंग से पहले प्राप्त की जाती हैं। 8 मार्च, 23 को मोर्टार फायरिंग के लिए ऐसी कोई मंजूरी नहीं मांगी गई थी।’’

बयान में अपनी बात की पुष्टि के लिए विस्फोट के प्रभाव से घटना स्थल पर बने गड्ढे की रिपोर्ट और तस्वीरों का हवाला दिया गया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘यह देखा गया है कि सोशल मीडिया के कुछ वर्ग जमीन में एक गोल आकार का छेद दिखा रहे हैं जिसे मोर्टार शेल के प्रभाव बिंदु के रूप में दर्शाया गया है। प्रभाव वाले स्थल पर मोर्टार शेल विस्फोट ऐसे निशान नहीं छोड़ते। जाहिर तौर पर यह एक मोर्टार ब्लाइंड शेल के अनधिकृत संग्रह जिससे विस्फोट हो सकता था, का मामला हो सकता है और जिससे बिक्री के लिए कबाड़ निकालने के क्रम में 08 मार्च, 2023 को यह हादसा हुआ होगा।’’

बयान में कहा गया है कि सेना की टीम त्रासदी के कारणों की जांच के लिए जिला प्रशासन को हर संभव सहायता और सहयोग दे रही हैं।

बयान में यह भी कहा गया है, ‘‘फील्ड फायरिंग रेंज के प्रभाव क्षेत्र में प्रवेश तथा वहां से अनाधिकृत रूप से बिक्री के लिए कबाड़ एकत्र करने के खतरे को इस घटना और इसमें हुई जनहनि ने फिर से उजागर किया है।’’

भारतीय सेना अनुरोध करती है कि कबाड़ के अनधिकृत संग्रह की इस खतरनाक प्रथा से बचना चाहिए।

इस बीच गया में प्रशासन ने कहा कि इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए । उसने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार