बिहार में बड़ा हादसा: पटना में गंगा नदी में गिरी सवारियों से भरी गाड़ी, 8 शव बरामद, कई लापता

डीएन ब्यूरो

बिहार में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है। दानापुर के पीपा पुल से एक सवारी गाड़ी के गंगा नदी में गिर जाने से कई लोग लापता हो गए हौं। आठ लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं। पूरी रिपोर्ट



पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। राजधानी पटना में दानापुर के पीपा पुल से एक सवारी गाड़ी के गंगा नदी में गिर जाने से कई लोग लापता बताये जा रहे हैं। अभी तक 8 शव बरामद किए गए हैं। मौके पर पहुंचे बचाव दल द्वारा रेस्क्यू कार्य जोरों पर हैं।

हादसे में पीड़ितों के परिजनों की मची चीख-पुकार

ताजा जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुई पिकअप वैन में 15 से 20 लोग सवार थे। हादसे में कम से कम 10 लोगों के लापता होने की आशंका जतायी जा रही है। प्रशासन की तरफ से बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और रेसक्यू कार्य चलाया जा रहा है।

गाड़ी में सवार और हादसे के शिकार बने लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हादसे वाले स्थान पर लोगों की चीख-पुकार मची हुई है। नाव और अन्य साधनों से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई पिकअप गाड़ी में सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। उनकी गाड़ी जैसे ही दानापुर के पीपा पुल पर पहुंची, पिकअप संतुलन खो बैठी और गंगा नदी में गिर गई। लापता लोगों की तलाश के लिये गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस-प्रशासन और बचाव दल मौके पर मौजूद है।










संबंधित समाचार