एप्पल ने बाजार में उतारा आईपॉड, जानिये इसकी खासियत

डीएन ब्यूरो

स्टीव जॉब्स द्वारा 1976 में स्थापित की गई एप्पल कंपनी को संचार क्रांति के अगुवा के तौर पर पहचाना जाता है। कंप्यूटर, मोबाइल, आईपॉड सहित ढेरों उत्पाद तैयार करने वाली एप्पल के उत्पाद गुणवत्ता में बाकी सबसे बेहतर माने जाते हैं। एप्पल ने ही 2001 में 23 अक्टूबर के दिन आईपॉड को बाजार में पेश किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एप्पल ने बाजार में उतारा आईपॉड
एप्पल ने बाजार में उतारा आईपॉड


नयी दिल्ली:स्टीव जॉब्स द्वारा 1976 में स्थापित की गई एप्पल कंपनी को संचार क्रांति के अगुवा के तौर पर पहचाना जाता है। कंप्यूटर, मोबाइल, आईपॉड सहित ढेरों उत्पाद तैयार करने वाली एप्पल के उत्पाद गुणवत्ता में बाकी सबसे बेहतर माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी कर रहे Apple iPhone खरीदने की तैयारी तो आपके लिए यहां है खास ऑफर, जानिए पूरी डिटेल

एप्पल ने ही 2001 में 23 अक्टूबर के दिन आईपॉड को बाजार में पेश किया। छोटे से आईपॉड ने हजारों गीतों को श्रोताओं की जेब तक पहुंचाने का काम किया और इसे उस समय दुनिया का सबसे सफल तथा क्रांतिकारी उत्पाद माना गया। (भाषा)










संबंधित समाचार