इलेक्ट्रॉनिक वायर निर्माण यूनिट में करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ एमआईडीसी में इलेक्ट्रॉनिक तार निर्माण इकाई में काम करने के दौरान करंट लगने से 24 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ एमआईडीसी में इलेक्ट्रॉनिक तार निर्माण इकाई में काम करने के दौरान करंट लगने से 24 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 14 जून को हुई और पुलिस ने कंपनी के मालिक और उसके दो कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया।

पुलिस अधिकारी ने कर्मचारी के एक रिश्तेदार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से कहा, 'मृतक राहुल चौधरी कंपनी में तारों का परीक्षण कर रहे थे, तभी उन्हें बिजली का झटका लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। यह पाया गया कि कंपनी ने कर्मचारी को पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) प्रदान नहीं किया था, जिससे उनकी मौत हुई।'

उन्होंने बताया कि कंपनी के मालिक और दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

फिलहाल, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।










संबंधित समाचार