अमेठी पुलिस ने किया हथियार तस्करों का भंडाफोड़, अवैध तमंचे बरामद

डीएन ब्यूरो

अमेठी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ हर रोज बड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों के पास से अवैध हथियार बरामद किये गये।

पुलिस के कब्जे में गिरफ्तार बदमाश
पुलिस के कब्जे में गिरफ्तार बदमाश


अमेठी: पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग के धर-पकड़ आदेश के बाद अमेठी में धडा़धड़ अपराधी पकड़े जा रहे है, जिससे अन्य अपराधियों में खौफ बना हुआ है और वे सुरक्षित पनाह ढूंढ रहे हैं l पुलिस ने इसी क्रम में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये गये।

एसपी अमेठी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष जायस भरत उपाध्याय ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार दो अभियुक्तोंं  सलमान पुत्र मो. ताहा व इस्माइल उर्फ मुन्ना को राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान मुखतिया मोड़ से देर रात्रि में गिरफ्तार किया l अभियुक्त सलमान की तलाशी से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर जिसके चैम्बर में तीन जिन्दा कारतूस व सलमान के पास मौजूद बैग से चार तमंचा, तीन कारतूस व अभियुक्त इस्माइल उर्फ मुन्ना की तलाशी से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अवैध रिवाल्वर व तमंचा बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं व खर्चा चलाते हैं। अपराधी मोटरसाइकिल के कागज  भी न दिखा सके। थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। 










संबंधित समाचार