Crime in UP: अमेठी में चार लोगों की हत्या के बाद ग्रामीण दहशत में, कोतवाली प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित, IG ने गांव में किया कैंप

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के अमेठी में में पूर्व प्रधान, माता- पिता व भाई की नृशंस हत्या कांड के बाद से ग्रामीणों में भारी भय है। हत्याकांड के बाद कोतवाली प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

घटनास्थल का निरीक्षण करते एडीजी जोन लखनऊ और आईजी रेंज अयोध्य
घटनास्थल का निरीक्षण करते एडीजी जोन लखनऊ और आईजी रेंज अयोध्य


अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पूर्व प्रधान, उनके माता-पिता और भाई समेत चार लोगों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद ग्रामीण अब भी दहशत में हैं। इस नृशंस हत्या कांड में कोतवाली प्रभारी व बीट सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। आईजी अयोध्या रेंज कवींद्र प्रताप सिंह गांव में कैंप किए है। कवींद्र प्रताप सिंह ने एडीडी जोन लखनऊ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में डीएम और एसपी को जरूरी निर्देश दिये गये। 

यह घटना बीती रात होली से ठीक पहले अमेठी के राजापुर गांव के मजरे गुंगवाच में हुई। इस हत्याकांड से पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े गए हैं। प्रधान सहित सात नामजद समेत कई लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सात में से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, बाकी अब भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है। 

घटना में घायलों को गौरीगंज संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों को गंभीर अवस्था में लखनऊ रैफर कर दिया गया है। कुछ हत्यारोपी अभी तक फरार है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।  

यहां आबादी की जमीन को लेकर राम दुलारे और संकटा प्रसाद यादव के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि संकटा प्रसाद के बेटे हनुमान विवादित भूमि पर मौरंग गिरवा रहे थे, तभी रामदुलारे के पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से संकठा प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती उर्फ ननका, उनके बेटे पूर्व प्रधान अमरेश यादव और हनुमान की मौके पर ही मौत हो गई। 

इसके अलावा अमरेश की पत्नी धन्नोदेवी, अमरेश का बेटा राजकुमार यादव, संकठा का बेटा अशोक समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में राजकुमार और धन्नो को लखनऊ रेफर कर दिया गया।










संबंधित समाचार