ईरान के परमाणु कार्यक्रम समाप्त होने तक उस पर दबाव बनाये रखेंगे: अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन ने कहा है कि अमेरिका ईरान पर तब तक दबाव बनाये रखेगा, जब तक वह अपने परमाणु कार्यक्रम और पश्चिम एशिया में हिंसक गतिविधियों को समाप्त नहीं कर देता है।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन ने कहा है कि अमेरिका ईरान पर तब तक दबाव बनाये रखेगा, जब तक वह अपने परमाणु कार्यक्रम और पश्चिम एशिया में हिंसक गतिविधियों को समाप्त नहीं कर देता है।
जॉन बॉल्टन ने यह बातें वाशिंगटन में ‘क्रिश्चियन यूनाइटेड फॉर इजरायल’ सम्मेलन में कही।
यह भी पढ़ें |
ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों का चीन ने किया विरोध
The IAEA will convene a special session to address Iran’s illicit nuclear activities. In light of its secret nuclear weapons archive, Iran must be pressured to abandon its nuclear ambitions. https://t.co/7M9XRKyDd9
यह भी पढ़ें | ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते ट्रम्प : जरीफ
— John Bolton (@AmbJohnBolton) July 5, 2019
उन्होंने कहा, “हम ईरान सरकार पर तब तक दबाव बनाये रखेंगे, जब तक वह अपने परमाणु कार्यक्रमों और पूरे विश्व में आतंकवाद का संचालन और समर्थन देने सहित पश्चिम एशिया में हिंसक गतिविधियों को समाप्त नहीं कर देता है।” (वार्ता)