International: चीन पर बौखलाया अमेरिका, दिया बड़ा झटका

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के कारण अमेरिका और चीन के बीच हो रहे तनाव के दौरान अमेरिका ने एक बड़ा झटका दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)


वॉशिंगटनः कोरोना वायरस के कारण अमेरिका और चीन के बीत ताना तानी चल रही है। इसी बीच अमेरिका ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे चीन को बड़ा झटना लगा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में देश बंद नहीं होगा- ट्रंप 

अमेरिका ने चीन की 33 कंपनियों और अन्य संस्थानों को इकोनॉमिक ब्लैकलिस्ट में डालने का फैसला किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर 33 चीनी कंपनियों और अन्य संस्थानों को ब्लैकलिस्ट में डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कुछ इस तरह खत्म होगा कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप 

अमेरिकी सरकार के मुताबिक चीन की 24 सरकारी और व्यापारिक संस्थाओं को इसलिए ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने चीनी मिलिट्री के मास डिस्ट्रक्शन से जुड़े हथियार हासिल करने और अन्य एक्टिविटी में मदद की है।










संबंधित समाचार