दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर एंबुलेंस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर मंगलवार दोपहर एक एंबुलेंस में आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एंबुलेंस में लगी आग (फाइल)
एंबुलेंस में लगी आग (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर मंगलवार दोपहर एक एंबुलेंस में आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना के बारे में पता अपराह्न करीब 3.40 बजे लगा। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां भी मौके पर भेजी गईं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर फोन करने वाले ने बताया कि वह सफदरजंग अस्पताल से एक मरीज को लेने जा रहा है। जब वह बारापुला फ्लाईओवर पर था, तब उनकी सीएनजी लगी एंबुलेंस कार के ज्यादा गर्म होने के कारण वाहन में आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय वह वाहन में अकेला था। जब वह वाहन से बाहर निकला, तब उसमें आग लग गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।










संबंधित समाचार