लायन गिरीश गुप्ता लायंस क्लब अलवर मत्स्य के अध्यक्ष मनोनीत, नई कमेटी भी गठित

डीएन ब्यूरो

लायंस क्लब इंटरनेशनल के लायंस क्लब अलवर मत्स्य की कमेटी का विधिवत गठन कर लिया गया है। जानिये, किसको क्या जिम्मेदारी मिली

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन गिरीश गुप्ता
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन गिरीश गुप्ता


अलवर: लायंस क्लब इंटरनेशनल (डिस्ट्रिक्ट 3233 ई) 1 के रीजन 7 के लायंस क्लब अलवर मत्स्य की नॉमिनेशन कमेटी ने लायन गिरीश गुप्ता को लायंस क्लब अलवर मत्स्य का अध्यक्ष मनोनीत किया। वह आगामी वर्ष 2020 -21 के लिए इस पद पर मनोनीत किये गये। 

नॉमिनेशन कमेटी के चेयरपर्सन MJF लायन डा. एससी मित्तल ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए अध्यक्ष पद पर लायन गिरीश गुप्ता, सचिव पद पर लायन विनोद अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर लायन मृदुल खण्डेलवाल को मनोनीत किया गया है। चार सदस्यों की कमेटी में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन शशि गोयल, MJF लायन अशोक गोयल, लायन घनश्याम अग्रवाल शामिल हैं जबकि लायन गिरीश गुप्ता रीजन 7 के रीजन सेक्रेटरी पद पर कार्यरत है।

रीजन 7 की रीजन चेयरपर्सन लायन अल्का मित्तल ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा आयोजित जोधपुर में रीजनल लायंस लीडरशिप इंस्टिट्यूट में 5 से 7 अक्टूबर 2018 में कुल 76 प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ लायन लीडर का अवार्ड पाकर लायंस क्लब में स्नातक उपाधि प्राप्त कर चुके है,वही विशाखापटनम् में आयोजित 3 दिवसीय 9 से 11 फ़रवरी 2019 को आयोजित ELLI ट्रेनिंग प्रोग्राम (लायंस क्लब इंटरनेशनल की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री) के लिए 6 राज्यों के 8 सदस्यों में से चयन हुआ, जिसमे करीब 7 देशो के सदस्यों ने भाग लिया था वहां से भी बेस्ट लायन लीडर के रूप में चयनित होकर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर चुके है !आगरा में आयोजित 2 दिवसीय GMT,GLT सेमीनार में उनकी उत्कृष्ठ  सेवाओं के लिए इंटरनेशनल प्रेसिडेंट लायन डॉ.नरेश अग्रवाल (ग्लोबल एक्शन टीम चेयरपर्सन ) द्वारा भेजे गए सर्टिफिकेट तथा इंटरनेशनल पिन द्वारा सम्मानित किया गया था।

लायन गिरीश गुप्ता 60 बार स्वेच्छिक रक्तदान करके रक्त भामाशाह के रूप में जाने जाते है। अभी हाल ही में जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह द्वारा गठित अलवर कोरोना फाइट टीम के कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्य करते हुए अपनी 163 सदस्यों की टीम के साथ लाखों लोगों को भोजन – पानी एवं अन्य सुविधाये पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई। इसके अलावा वह कई सामाजिक संस्थओं में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 
 










संबंधित समाचार