इलाहाबाद हाईकोर्ट के सरकारी वक़ील का Facebook अकाउंट हैक कर दोस्तों से माँगे पैसे
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता के पद पर कार्यरत विकास सहाय ने उनके फेसबुक अकाउंट के हैक होने कि रिपोर्ट लिखवाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
इलाहाबादः रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर शासकीय अधिवक्ता के पद पर कार्यरत विकास सहाय ने उनके फेसबुक अकाउंट के हैक होने कि रिपोर्ट लिखवाई है।
यह भी पढ़ें: पासवर्ड को हैक करने के लिए लगा डाला चोरी से एटीएम में खुफिया कैमरा
विकास ने शिकायत दर्ज करवाते हुए लिखा है कि किसी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। अब वो विकास का अकाउंट इस्तेमाल करके सबसे पैसे मांग रहा है। इस बारे में विकास को तब पता चला जब उन्हें उनके रिश्तेदारों ने मैसेज और कॉल करके बताया। विकास ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े दस बजे लखनऊ से कॉल आया था कि उन्होनें मैसेंजर पर पैसे मांगे हैं। जब विकास ने जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।
यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद का नाम बदलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का उप्र सरकार को नोटिस
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat Election: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका हाई कोर्ट से खारिज, जानिये पूरा मामला
इसके बाद उनके मामा के बेटे ने भी कॉल करके पूछा कि क्या उन्होनें पैसे ट्रांसफर करने के लिए मैसेंजर पर मैसेज डाला है। इसके अलावा उनके पास कई पुलिस विभाग के अधिकारियों के भी मैसेज आए हैं कि क्या वो मैसेज विकास ने भेजे हैं। विकास ने शिकायत पत्र के साथ मैसेज का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया है। जिसमें पैसे मांगने वाले का नाम महेंद्र सिंह अकाउंट नंबर- 917662051228, IFSC Code-PYTM0123456 है। उन्होनें जल्द से जल्द इस पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।