अखिलेश यादव इंदौर में बोले- जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव कर रही भाजपा, एनकाउंटरों पर फिर उठाये सवाल

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में यूपी में हो रहे एनकाउंटरों को लेकर फिर सवाल खड़े किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



इंदौर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्टी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर के दो दिन के दौरे पर रहे। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यूपी में भाजपा सरकार ने हो रहे पुलिस एनकाउंटरों पर फिर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपी आज फेक एनकाउंटर में नंबर वन है। कस्टोडियल डेथ में नंबर वन है। नेशनल ह्यूमन राइट ने यूपी को इन मामलों में सबसे ज्यादा नोटिस दिये हैं।

इंदौर में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव कर रही है। जो भाजपा के करीबी और मुख्यमंत्री के सजातीय लोग हैं, उनका एनकाउंटर नहीं होता।  

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव की मौजूदगी में कई नेताओं ने ली सदस्यता, सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात

अखिलेश ने कहा कि आज भी सरकार के पास रोजगार, महंगाई का जवाब नहीं है। जो इंफ्रास्ट्रक्चर बनता है जिससे खुशहाली आती है उसका जवाब नहीं है। उद्योगपति भारत छोड़कर भाग रहे हैं, बैंक खत्म हो रही है, उसका जवाब नहीं है। विकास के नाम पर वे (भाजपा) वोट मांगते नहीं, तभी तो यह एनकाउंटर हो रहे हैं।

अखिलेश ने भरोसा जताया कि विपक्षी दलों का ऐसा गठबंधन बन सकेगा जो भाजपा से मुकाबला कर सके। हालांकि अखिलेश ने राहुल गांधी की भूमिका पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी भूमिका कांग्रेस को तय करना है।

यह भी पढ़ें | Politics: कई नेताओं ने थामा सपा का दामन, अखिलेश यादव बोले- BJP सरकार में हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें

सपा प्रमुख ने अपने मुख्यमंत्री काल के विकास कार्यों को गिनवाया। एक्सप्रेस-वे से लेकर मेट्रो रेल और लैपटाप वितरण का उदाहरण दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम विकास करते रहे। जब किसी अधिकारी ने मुख्यमंत्री जी से कहा की मेट्रो का काम और आगे बढ़ाया जाए तो उन्होंने कहा, 'विकास से वोट थोड़ी मिलता है।










संबंधित समाचार