अखिलेश यादव पहुंचे योगी के गढ़ गोरखपुर, उमड़ा जनसैलाब, तीसरे चरण की समाजवादी विजय यात्रा का आगाज, जानिये हर अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर दूसरी बार सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने की कोशिशों में जुटे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर में अखिलेश यादव
गोरखपुर में अखिलेश यादव


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर दूसरी बार सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने की कोशिशों में जुटे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर पहुंचे हैं। अखिलेश यादव आज गोरखपुर से समाजवादी विजय यात्रा के तीसरे चरण के कार्यक्रम का आगाज कर रहे हैं। अखिलेश यादव दो दिन की इस यात्रा में 7 विधानसभाओं को कवर करते हुए कुशीनगर पहुंचेंगे। 

अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा को आप डाइनामाइट न्यूज़ के फेसबुक पेज के इस लिंक- गोरशपुर में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा पर क्लिक कर लाइव देख सकते है। 

अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा गोरखपुर एयरपोर्ट से शुरू हो रही। विजय यात्रा एयरपोर्ट से कुसम्ही,जगदीशपुर, सोनबरसा होते हुए कुशीनगर पहुंचेगी।  इस दौरे को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के प्रभारी और एमएलसी संजय लाठर कई दिनों से गोरखपुर और कुशीनगर में डेरा डाले हुए हैं। 

अखिलेश की विजय रथ यात्रा को लेकर यहां आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके लिये यहां भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये तीसरी समाजवादी विजय रथ यात्रा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम। 

विजय रथ यात्रा का पहले दिन का कार्यक्रम

13 नवंबर, शनिवार को गोरखपुर एयरपोर्ट से 9 बजे निकलकर कुशीनगर के लिए प्रस्थान
1. जनपद गोरखपुर में रजही मोड़ से विजय रथ यात्रा की शुरुआत व स्वागत 
2. जगदीशपुर में सभा व स्वागत     
3. विधानसभा हाटा की सीमा में प्रवेश करते ही स्वागत व सभा: झांगा बाजार (बकराबाद) 
4. रामकोला विधानसभा के कप्तानगंज के DCF चौक पर स्वागत कार्यक्रम 
5. खड्डा विधानसभा के पकड़ियार बाजार में स्वागत 
6. नौरंगिया चौराहा पर स्वागत
7. पडरौना में महाराणा प्रताप चौक (बावली चौराहा) पर स्वागत व सभा 

दूसरे दिन का कार्यक्रम

14 नवंबर, रविवार को होटल से प्रस्थान
1. कुशीनगर चौराहे पर स्वागत  
2. फाजिलनगर में सभा व स्वागत
3. तमकुहीराज में स्वागत
4. किसान पी जी कालेज में सभा
5. गुलवारिया बाज़ार में स्वागत
6. कुशीनगर विधान सभा के कसया बाज़ार में मालती पाण्डेय कालेज में सभा 

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इससे पहले दो बार समाजवादी विजय यात्रा निकाल चुके हैं। अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर को समाजवादी विजय यात्रा का पहले चरण का आगाज किया था। 










संबंधित समाचार