एयर इंडिया विमान के इंजन में आसमान में लगी आग, अबू धाबी एयरपोर्ट पर लौटा वापस, पढ़िये पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

कालीकट जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में उड़ान भरने के बाद खराबी आ गई, जिस कारण विमान अबू धाबी हवाई अड्डे वापस लौटा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान अबू धाबी हवाई अड्डे पर लौटा वापस (फाइळ फोटो)
एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान अबू धाबी हवाई अड्डे पर लौटा वापस (फाइळ फोटो)


नई दिल्ली: कालीकट के लिये उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में खराबी आ गई। शुक्रवार तड़के इंजन में आग लगने के कारण एअर इंडिया का यह विमान अबू धाबी हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट गया। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में आग देखी गई थी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, एयरक्राफ्ट B737-800 के इंजन में आग लगी थी। उड़ाने के दौरान ही फ्लाइट को वापस लौटने का निर्देश दिया गया। डीजीसीए ने भी मामले का संज्ञान लिया है।

डीजीसीए के मुताबिक, विमान ने जब उड़ान भरी तो उसमें 184 यात्री सवार थे। उड़ान भरने और 1,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के तुरंत बाद, पायलट ने एक इंजन में आग का पता लगाया और उसके बाद अबू धाबी हवाई अड्डे पर वापस जाने का फैसला किया।

डीजीसीए ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 विमान मध्य हवा में आग लगने के कारण अबू धाबी हवाईअड्डे पर लौट आया। घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।










संबंधित समाचार