आगरा: बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान से ताजमहल को भारी नुकसान

डीएन ब्यूरो

आगरा में देर शाम आई बारिश और आंधी की वजह से काफी नुक़सान हुआ है, इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान ताजमहल को हुआ है। पूरी खबर..

क्षतिग्रस्त गुलदस्ता पिलर
क्षतिग्रस्त गुलदस्ता पिलर


आगरा: जिले में  बुधवार देर शाम आई आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से ब्रज क्षेत्र में 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान 24 लोग घायल भी हो गए है।  देर शाम आई भयंकर आंधी का असर सबसे ज्यादा असर ताजमहल पर देखने को मिला। 

आंधी की वजह से ताजमहल के प्रवेश द्वार के दो गुलदस्ता पिलर धाराशाई हो गए। तूफान की वजह से मुख्य स्मारक को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भीमनगरी का मंच भी गिर गया है।  

खबरों के अनुसार आंधी और तूफान की वजह से करीब 35 मिलीमीटर बारिश हुई और 40 मिनट तक ओले गिरते रहे। इस तूफान की वजह से आगरा में 8, मथुरा में 4 और फिरोजाबाद में 3 लोगों की मौत हो गई है। 










संबंधित समाचार