Gwalior News : शादी के बाद प्रेमी- प्रेमिका ने लगाई गुहार, जानें क्या है पूरा मामला
ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा की गुहार लगाई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पुलिस मुख्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसमें एक लड़की ने एक लड़के से शादी करने के बाद पुलिस सुरक्षा की मांग की है। लड़की की मांग है कि वे दोनों अलग-अलग जाति से हैं, जिसके कारण उन्हें परिवार द्वारा धमकाया जा रहा है। इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए।
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान एक लड़की शादी के जोड़े में एक युवक के साथ पहुंची, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। जब मामला वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में आया तो पता चला कि दोनों मुरार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और एक दूसरे से शादी कर चुके हैं। लेकिन अब उनके परिवार वाले उन्हें लगातार धमका रहे हैं। इनसे बचने के लिए उन्हें पुलिस सुरक्षा की जरूरत है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत थाने में पूछताछ की तो पता चला कि परिजनों ने थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें |
हद कर दी पापी ने! पिता को गाली देने से रोकने पर लड़की से हैवानियत
सुरक्षा की मांग
वहीं एएसपी ने बताया कि लड़की के दस्तावेज देखने पर लड़की बालिग पाई गई है। जिसने अपनी मर्जी से शादी की है। वहीं थाने को निर्देश दिया गयाहै कि लड़की अपने परिवार के साथ नहीं जाना चाहती है। साथ ही परिवार को बुलाकर काउंसलिंग की जाए और नवविवाहित जोड़े को सुरक्षा दी जाए।
दोनों की मुलाकात डांस क्लास
यह भी पढ़ें |
शराब और मंदिर! दुकान को लेकर क्यों मचा हंगामा? सड़कों पर उतरे लोग
पुलिस सुरक्षा की मांग करने आए नवविवाहित जोड़े ने बताया कि उन्होंने पहले आर्य समाज में शादी की और फिर दिल्ली जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। लड़की हिमांशी राजपूत ने बताया कि दोनों की मुलाकात डांस क्लास में हुई थी और पिछले पांच सालों से लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं और बालिग होने के बाद ही शादी करने का फैसला किया।