आखिर क्यों महिला नेता की आत्महत्या के बाद भाजपा सदस्य को पार्टी से किया गया निष्कासित, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक महिला नेता की कथित आत्महत्या के मामले में पार्टी के एक सदस्य का नाम सामने आने के बाद शनिवार को उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुवाहाटी: असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक महिला नेता की कथित आत्महत्या के मामले में पार्टी के एक सदस्य का नाम सामने आने के बाद शनिवार को उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा की एक नेता ने शुक्रवार को गुवाहाटी स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

प्रारंभिक खबरों के अनुसार, महिला नेता ने नींद की गोलियां अधिक मात्रा में ले ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

भाजपा सूत्रों ने कहा कि महिला नेता ने पार्टी के एक अन्य नेता के साथ अंतरंग तस्वीरें सामने आने के बाद यह कदम उठाया।

जैसे ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, उस नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया, जिसके साथ जान गंवाने वाली महिला नेता तस्वीरों में नजर आ रही थीं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भावेश कलिता ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने का आदेश दिया।

पुलिस ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।










संबंधित समाचार