महराजगंज में लोक सभा चुनाव के लिये लगभग 20 लाख वोटर्स, 112 सेक्टर, 12 जोन, 1134 केंद्र, यहां जानिये हर जानकारी

डीएन संवाददाता

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की गाइड लाइन को आज डीएम ने साझा किया। पांचों विधानसभाओं में तैनात जिम्मेदारों को दिए प्रमुख निर्देश। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक


महराजगंजः आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद प्रशासन चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है।

रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने पांचों विधानसभाओं में तैनात जिम्मेदारों को दिए प्रमुख निर्देश भी दिए है। सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में महराजगंज जनपद शामिल है। 

07 मई को जारी होगी अधिसूचना
जनपद में मतदान सातवें चरण में 01 जून 2024 को होगा। इस संबंध में निर्वाचन की अधिसूचना 07 मई को घोषित होगी। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 14 मई, नाम निर्देशन की जांच 15 मई और नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई तय की गई है। जबकि 04 जून को मतगणना संपन्न होगी। 

यह भी पढ़ें | Happy Diwali: आतिशबाजियों की सजीं दुकानें, जानिये पाबंदियां और शासन की गाइड लाइन

1995936 मतदाता देंगे वोट
मिली जानकारी के अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव में 1995936 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 1051572  पुरुष, 944280 महिलाएं और मात्र 84 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जनपद में सर्विस वोटर की संख्या 2995 है। डीएम ने बताया कि जनपद में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1134 और 2084 मतदेय स्थल होंगे। 

112 सेक्टर और 12 जोन
जिलाधिकारी (District Magistrate) अनुनय झा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि पांचों विधानसभाओं को कुल 112 सेक्टर और 12 जोन में बांटते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर और जोन के लिए पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। 

सेक्टर मजिस्ट्रेट का भ्रमण
डीएम के अनुसार सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रषिक्षण पूरा करा लिया गया है। बूथों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दूसरा भ्रमण 18 मार्च को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | जनपद में आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन, राजनीतिक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स उतारने में प्रशासन विफल

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 09 मतदान केंद्र और 13 बूथों को वल्नेरेबल बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। 226 क्रिटिकल मतदान केंद्र (Polling Booth) और 328 मतदान स्थलों को चिन्हित किया गया है। 
वेब कास्टिंग की व्यवस्था
निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए वेब कास्टिंग की व्यवस्था और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा रही है। 

यह रहे मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा के अलावा, पुलिस अधीक्षक (Police Officer) आतिश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम पंकज कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय आदि मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार