Fatehpur: गुजरात में नौकरी का झांसा देकर नाबालिग को किया गायब, परिजन बेहाल

डीएन संवाददाता

जिले के ललौली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार
पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार


फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी भाभी ने बेटी को नौकरी दिलाने के बहाने गुजरात के सूरत ले जाकर गायब कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना 20 नवंबर 2024 की है, जब आरोपी महिला ने अपनी नंद और उनकी दो बेटियों को नौकरी के बहाने सूरत ले गई। सूरत में कुछ समय बिताने के बाद, महिला ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को गायब कर दिया।

जब पीड़िता महिला ने आरोपी से अपनी बेटी के बारे में पूछा, तो वह टालमटोल करने लगी और बाद में उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में युवक ने अचानक उठाया ऐसा कदम, मच गया हड़कंप

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उनकी भाभी है, जो सूरत में अपने पति के साथ रहती थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सूरत के पांडेसरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब आरोपी महिला चोरी-छिपे सूरत से फतेहपुर लौट आई है।  

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता व उसका परिवार बेटी का गायब होने से गहरे सदमे में है। उनका कहना है कि नाबालिग के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका है। पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की गई है।  

पुलिस ने शुरू की जांच  
ललौली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी महिला से पूछताछ के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और किशोरी को ढूंढने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फतेहपुर में दुष्कर्म के बाद किशोरी की निर्मम हत्या

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार