Rajasthan: अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व का गेट अनिश्चितकाल के लिए बंद करेंगे, वनकर्मियों ने दी चेतावनी
राजस्थान में संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित वनकर्मियों ने अब मांगें नहीं मांगे जाने पर कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व समेत सभी पर्यटन स्थल अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: राजस्थान में संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित वनकर्मियों ने अब मांगें नहीं मांगे जाने पर कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व समेत सभी पर्यटन स्थल अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें |
सुजानगढ़ के लोगों का विरोध-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, राजमार्ग बंद, जानिये ये बड़ी वजह
राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ कोटा के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप गोचर ने कहा कि वन कर्मचारी अपनी नीतिगत मांगों को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन पर हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: राजस्थान के कोटा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत
इसके बावजूद सरकार वन कर्मचारियों को नजरअंदाज कर रही है। ऐसे में अब आंदोलन तेज किया जाएगा। (वार्ता)