महराजगंजः अब्दुल करीम को जेईई मेंस की परीक्षा में मिले 98 प्रतिशत अंक, क्षेत्र का नाम हुआ रोशन

डीएन संवाददाता

बृजमनगंज के छात्र अब्दुल करीम ने जेईई मेंस की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

बृजमनगंज के छात्र अब्दुल करीम
बृजमनगंज के छात्र अब्दुल करीम


बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज के छात्र अब्दुल करीम ने जेईई मेंस की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। छात्र अब्दुल करीम पुत्र हैदर अली निवासी खडखोड़ी ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि उसकी सफलता में उनके पिता, भाई व उनके स्कूल सी के कैरियर एकेडमी के टीचरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। 

यह भी पढ़ें | यूपी का हाल: घर के लिए तीन साल से दर-दर भटक रहा है गरीब, कोई सुनने वाला नहीं

चेयरमैन ने किया सम्मानित 
अब्दुल करीम की इस उपलब्धि पर नगर पंचायत बृजमनगंज के चेयरमैन राकेश जायसवाल व संस्था के संस्थापक हाफीज ने अवार्ड से सम्मानित किया। अब्दुल के पिता हैदर अली को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।  
जिद्दी करो हौसलों को
केमिस्ट्री प्रवक्ता सुहेल ने कहा कि अपने हौसलों को जिद्दी करो तभी ख्वाब हकीकत में बदलेंगे। इस उपलब्धि पर नोहर सिंह, राम बहादुर यादव, सभासद झीनक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया एवं शिक्षक जितेन्द्र गौतम, अनूप राय, आशीष, अजय आदि लोगों ने अब्दुल का हौसला बढाया।

यह भी पढ़ें | बृजमनगंज में गौ तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, सिपाही हुआ बुरी तरह घायल










संबंधित समाचार