लखनऊ में आप ने कहा- हमारे 20 विधायकों को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया

डीएन संवाददाता

चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों पर की गई कार्यवाही के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आर-पार के मूड में दिख रही है। चुनाव आयोग की कार्यवाही के बाद संजय सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।



लखनऊः चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों पर लाभ के पद मामले में की गई कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी  केन्द्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ आर-पार करने के मूड में दिख रही है। आम आदमी पार्टी की तरफ से आप नेता संजय सिंह ने लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है।

संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर संवैधानिक नियमों को ध्यान में रखकर की गई कार्यवाही बताया। उन्होंने विधायकों को लाभ का पद दिए जाने के मामले में झारखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का उदाहरण देते हुए बताया की इन राज्यों में भी विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर तैनात किया गया। मगर उनकी सदस्यता खत्म नहीं की गई।

उन्होंने विधायकों के नियुक्ति के आदेश की कॉपी मीडिया को दिखाते हुए कहा कि आप पार्टी ने अपने जिन विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर तैनात किया उन्हें किसी भी तरह का अतिरिक्त वेतन और भत्ते का भुगतान नहीं किया गया। इसके बावजूद उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई। चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्यवाही पक्षपातपूर्ण है। चुनाव आयोग को कार्यवाही से पहले विधायकों का पक्ष भी सुनना चाहिए था। संजय सिंह इससे मामले में सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है। 










संबंधित समाचार