अब रेलवे टिकट के लिए जरूरी नहीं है आधार कार्ड

डीएन ब्यूरो

कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड जरूरी हो जाएगा। लेकिन रेल राज्य मंत्री, राजेन गोहेन ने बुधवार को संसद में इस बारे में बात करते हुए कहा कि टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य नहीं है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड जरूरी हो जाएगा। लेकिन रेल राज्य मंत्री, राजेन गोहेन ने बुधवार को संसद में इस बारे में बात करते हुए कहा कि टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी नहीं है। साथ ही बताया गया कि फिलहाल सरकार इस तरह के प्रस्ताव पर कोई विचार भी नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट: आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी नहीं बना सकती सरकार

 

रेल राज्य मंत्री ने आगे कहा कि अगर कोई यात्री आधार कार्ड से टिकट बुक करता है तो ऐसे यात्री के लिए रेलवे ऑफर भी देती है। लेकिन आधार कार्ड का इस्तमाल टिकट के लिए जरूरी नहीं है, यह यात्री पर निर्भर करता है कि वो आधार से टिकट बुक करता है या नहीं। 

यह भी पढ़ें | SC ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- आदेश के बाद भी क्यों अनिवार्य किया आधार कार्ड?










संबंधित समाचार