बटन कोई भी दबाया लेकिन पर्ची बीजेपी की ही निकली, अधिकारी बोली खबर बाहर गयी तो जेल करवा दूंगी

डीएन ब्यूरो

इसे इत्तेफाक कहें या फिर सोची-समझी साजिश। लेकिन एमपी की दो विधानसभा सीटों के लिए 9 अप्रैल को होने जा रहे चुनावों में VVPAT की टेस्टिंग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिस भी बटन को दबाया, पर्ची बीजेपी की ही निकली।

EVM का जांच करती मुख्य निर्वाचन अधिकारी
EVM का जांच करती मुख्य निर्वाचन अधिकारी


मध्य प्रदेश: भिंड जिले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने जब डमी EVM के दो अलग-अलग बटन दबाए तो VVPAT से कमल के निशान का प्रिंट निकला। मशीनों की जांच के दौरान पहले EVM का चौथे नंबर का बटन दबाया गया। VVPAT से निकली पर्ची पर सत्यदेव पचौरी का नाम और कमल का फूल छपा था। फिर से कोई दूसरा बटन दबाया गया। इस पर भी कमल का फूल छपा था।

यह भी पढ़ें | लखनऊ में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक आज, मिशन 2019 की तैयारी

मीडिया को सलीना सिंह ने धमकाया

जब मीडियाकर्मियों ने इस गड़बड़ी पर अफसर सलीना सिंह से सवाल किए तो वहां मौजूद पत्रकारों को धमकाते हुए उन्होने कहा कि यह खबर मीडिया में नहीं चलनी चाहिए नहीं तो सभी को थाने में बंद करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | कानपुर में गौरैया को बचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की जागरूक पहल

आपको बता दें कि अटेर में विधानसभा उप चुनाव के लिए 9 अप्रैल को वोटिंग होगी। यह सीट पूर्व नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के निधन के बाद खाली हुई है।

 










संबंधित समाचार