रायबरेली में चार बच्चों के ऊपर गिरी आसमानी आफत, एक की मौत, तीन गंभीर घायल
यूपी के रायबरेली में हल्की बारिश के दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर मासूम बच्चे घायल हो गए, इनमें से एक ने दम तोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बिंदा गांव में अचानक गरज के साथ हुई हल्की बारिश के दौरान बकरी चरा रहे चार बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से बकरी चरा रहे चार बच्चों में से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। इस दौरान कई बकरियों की भी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूरे बिंदा गांव में चार बच्चे 13 साल का सुभाष, 15 साल का राजकुमार, 12 साल का जितेंद्र व 12 साल का आयुष गांव के बाहर बकरियां चरा रहे थे। तभी अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए चारों बच्चे नजदीक के बरगद के पेड़ के पास बने मंदिर के पास खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें |
Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान में तीन बड़े धमाके, 20 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल
तभी तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों बच्चे घायल हो गए।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कई बकरियों की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्यों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें |
Mass Shooting in California: कैलिफोर्निया में आयोजित समारोह में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत की खबरें, कई घायल