JNU: झड़प के एक दिन बाद जेएनयू प्रशासन ने दिखायी सख्ती, लागू किये नये नियम

डीएन ब्यूरो

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने सोमवार को कहा कि प्रशासन हॉल, छात्रावासों, छात्र गतिविधि केंद्र (टेफ्लास) और खेल मैदानों में किसी भी गतिविधि के लिए अब औपचारिक अनुमति की आवश्यकता होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने सोमवार को कहा कि प्रशासन हॉल, छात्रावासों, छात्र गतिविधि केंद्र (टेफ्लास) और खेल मैदानों में किसी भी गतिविधि के लिए अब औपचारिक अनुमति की आवश्यकता होगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह घोषणा परिसर में झड़प होने के एक दिन बाद की गई है।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि बिना अनुमति के किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को आरोप लगाया था कि जब वे छत्रपति शिवाजी जयंती मना रहे थे, उसी दौरान वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों ने छात्र संघ के कार्यालय ‘टेफ्लास’ में तोड़फोड़ की।

हालांकि, जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने दावा किया कि यह एबीवीपी ने कुछ छात्रों पर “हमला” किया।










संबंधित समाचार