फतेहपुर में खौफनाक सड़क हादसे का कहर, एक की मौत; दो घायल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अमौली रोड पर खौफनाक सड़क हादसे का कहर देखा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटना से कार के परखच्चे उड़े
घटना से कार के परखच्चे उड़े


फतेहपुर: फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अमौली रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कार का टायर पंचर हो गया और वह अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर और बांदा जनपद के राहगीरों पर आई बड़ी मुसीबत, जानें क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे में गंगासागर  की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर जिले में सड़क हादसे का खौफनाक कहर, एक की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग बुढ़वा गांव में आयोजित रासलीला देखने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सड़क से हटवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों की हालत पर नजर रखी जा रही है।










संबंधित समाचार