Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: WhatsApp ने भारत में लाखों अकाउंट बैन किए, जानिये क्या है बड़ी वजह

व्हाट्सएप भारत को लेकर बड़ी कदम उठाया है। WhatsApp ने भारत के कई अकाउंट बैन कर दिए है। इसके पीछे की वजह क्या है जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tech News: WhatsApp ने भारत में लाखों अकाउंट बैन किए, जानिये क्या है बड़ी वजह

नई दिल्ली। WhatsApp ने भारत में लाखों अकाउंट बैन कर दिए हैं। कंपनी के मुताबिक IT रूल्स 2021 के तहत उन अकाउंट पर यह कार्रवाई की गई है जो WhatsApp के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इनमें से ज्यादातर अकाउंट को यूजर्स ने रिपोर्ट किया था।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक WhatsApp को मिली शिकायतों में मुख्य रूप से स्पैमिंग और थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल शामिल था। इसके अलावा कई यूजर्स ने यह भी शिकायत की थी कि उन्हें बिना उनकी अनुमति के विभिन्न ग्रुप में जोड़ा जा रहा है। इन सभी शिकायतों की जांच के बाद कंपनी ने संबंधित अकाउंट को बैन करने का फैसला किया।

WhatsApp की सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक 1.4 मिलियन से ज्यादा अकाउंट ऐसे थे जिन्हें बिना किसी यूजर की शिकायत के बैन किया गया। कंपनी ने बताया कि एडवांस AI-ड्रिवन मॉडरेशन और एडवांस रिपोर्टिंग टूल्स की मदद से भारत में कुल 9.7 मिलियन अकाउंट बैन किए गए हैं।

WhatsApp के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी अपने यूजर्स को सुरक्षित प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए लंबे समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में निवेश कर रही है।

Exit mobile version