महराजगंज जिले में 7 थानेदारों का गैर जनपद तबादला, कल तक छोड़कर जाना होगा जिला, नयी तैनाती शीघ्र

डीएन संवाददाता

जनपद की इस समय की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। घुघुली, पुरदंरपुर, परसामलिक, महिला थाना, कोठीभार, फरेन्दा और ठूठीबारी के थानेदारों का तबादला महराजगंज जिले से बाहर कर दिया गया है। इन सभी थानों पर अगले 24 घंटे में एसपी रोहित सिंह सजवान नयी नियुक्तियां कर सकते हैं। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

तबादला आदेश
तबादला आदेश


महराजगंज: जिले में लंबे समय से तैनात रहे 7 इंस्पेक्टरों और 3 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले गोरखपुर रेंज से बाहर कर दिये गये हैं। इन सबको मंगलवार तक हर हाल में जिले से रिलीव हो जाना है। 

तबादला आदेश

इस तबादले की जद में घुघुली के थानेदार रामपाल यादव, पुरदंरपुर के थानेदार श्रीप्रकाश यादव, परसामलिक के थानेदार अनिल कुमार, महिला थाना के इंचार्ज शीला यादव, कोठीभार थानेदार अरुण राय, फरेन्दा के थानेदार सतेन्द्र बहादुर सिंह और ठूठीबारी के प्रभारी निरीक्षक विनोद राव आये हैं। 










संबंधित समाचार