Road Accident in UP: नहीं थम रहा मजदूरों की मौत का सिलसिला, इटावा में फिर गई 6 मजदूरों की जान

डीएन ब्यूरो

देशभर में लॉकडाउन के बीच भी सड़क हादसों की खबरें लगातार आ रही हैं। आए दिन हादसों में मजदूरों की जान जा रही है। मंगलवार की रात भी एक ऐसा ही हादसा हुआ है जिसमें 6 लोगों की जान गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



इटावाः लॉकडाउन के दौरान रोजाना मजदूरों की मौत की खबर आ रही है। अब उत्तर प्रदेश में एक और बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 मजदूरों ने अपनी जान गंवाई है। 

इस हादसे में टेंपो में सवार छह किसानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। किसान कटहल बेचने के लिए सब्जी मंडी जा रहे थे, तभी इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी में हादसा हो गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं घायल को इलाज के लिए सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया। सभी मृतक किसान और घायल बकेवर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक पक्के बाग के पास मंगलवार को रात 9 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर आ गया और उलटी तरफ से जा रहे कटहल लदे पिकअप वाहन पर पलट गया। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़ लिया है। उसके चालक और मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।










संबंधित समाचार