लंबी जद्दोजहद के बाद 5 आईएएस अफसरों का दिल्ली से लखनऊ पहुंचने का रास्ता साफ

डीएन संवाददाता

डेढ़ महीने बाद नई दिल्ली और लखनऊ के बीच नौकरशाही के मुद्दे पर कुछ समन्वय बना है। जिसका नतीजा सोमवार को दिखा।

डीओपीटी द्वारा जारी पत्र
डीओपीटी द्वारा जारी पत्र


नई दिल्ली: लंबे समय से सिर्फ इस बात के कयास लग रहे थे कि आखिरकार दिल्ली से कौन-कौन आईएएस यूपी जायेगा।

सोमवार को इस पर से पर्दा उठ गया। सीएम योगी आदित्यनाथ कल से ही दिल्ली में है और इसका सकारात्मक नतीजा दिखा। डेढ़ महीने की उहापोह के बाद 5 आईएएस अफसरों को लखनऊ भेजे जाने की फाइल पर केन्द्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी।

1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक कुमार, 1989 बैच के संजय भूसरेड्डी, प्रशांत त्रिवेदी, शशि प्रकाश गोयल और 1992 बैच के अनुराग श्रीवास्तव को केन्द्र सरकार ने लखनऊ भेजने का निर्णय  लिया है। इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं।

इन पांचों अफसरों की गिनती अच्छे अफसरों में होती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएम इनको क्या काम सौंपते हैं।










संबंधित समाचार