बड़ी खबर.. करारी हार के बाद यूपी में आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले

डीएन संवाददाता

कैराना और नूरपुर सीटों पर हुई करारी हार के बाद राज्य की भाजपा सरकार ने नौकरशाही पर नकेल कसनी शुरु कर दी है। करीब दो दर्जन के आईपीएस अफसरों और कई पीपीएस अफसरों को ताश के पत्ते की तरह फेंट दिया गया है। पूरी खबर..

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


लखनऊ: दिन में चुनावी नतीजे आये और रात में आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची। राज्य की योगी सरकार ने दो दर्जन के करीब आईपीएस अफसरों और कई पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं।

आईपीएस लिस्ट: 

1. चंद्र प्रकाश- एडीजी जेल

2. संजय सिंघल- एडीजी क्राइम

3. विजय सिंह मीणा- आईजी, वाराणसी

4. प्रीतिंदर सिंह- डीआईजी- अलीगढ़

5. सुजाता सिंह- एसपी रायबरेली

6. सुभाष बघेल- डीआईजी झांसी

7. राधेश्याम- एसपी कानपुर देहात

8. ब्रजराज मीणा- एडीजी, पीटीसी मुरादाबाद

यह भी पढ़ें | यूपी में दस पुलिस अधिकारियों के तबादले

9. पुष्पांजलि- एसपी रेलवे, गोरखपुर

10. आकाश कुलहरी, सेनानायक, 24वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद

11. अतुल शर्मा- एसपी फतेहगढ़

12. प्रतिभा अंबेडकर- स्टाफ आफिसर, कमांडेट जनरल, होमगार्ड

13. शिवहरि मीणा- एसपी कासगंज

14. अभिषेक यादव, एसपी रेलवे, आगरा

15. दीपक रतन- एटीओ- डीजीपी

16. जवाहर- डीआईजी, पीएसी, वाराणसी

17. रतन कांत पांडेय- डीआईजी, सुरक्षा, लखनऊ

18. मृगेन्द्र सिंह- डीआईजी कारागार

यह भी पढ़ें | यूपी में चार आईपीएस के तबादले, वाराणसी और मुरादाबाद के पुलिस कप्तान बदले

19. राकेश शंकर- डीआईजी, बस्ती

20. पीयूष श्रीवास्तव- डीआईजी, मिर्जापुर

 

पीपीएस लिस्ट: 

1. अशोक कुमार- एएसपी, दक्षिणी, बाराबंकी

2. शशिकांत- एएसपी, स्टाफ आफिसर, एडीजी जोन, इलाहाबाद

3. राकेश सिंह- एएसपी, प्रोटोकाल, इलाहाबाद

4. पूर्णेन्दू सिंह- एएसपी पूर्वी, प्रतापगढ़

5. कपिल देव सिंह- एएसपी, पावर कारपोरेशन, वाराणसी

6. सुधाकर यादव- उप सेनानायक, 9वीं वाहिनी, पीएसी, मुरादाबाद










संबंधित समाचार